-107 फोर व्हीलर में से मात्र 35 गाडि़यों का ही है फिटनेस

-पूरे साल नियमों का पाठ पढ़ा प4िलक से वसूला करोड़ों रुपए जुर्माना

GORAKHPUR: यातायात माह से लेकर पूरे साल ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस 2ाुद गोर2ापुर में नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। डंडे के बल पर बिना इंश्योरेंस, फिटनेस या अन्य दस्तावेजों के पूरे न होने पर पुलिस प4िलक से तो हर साल करोड़ों रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल रही है। लेकिन उसकी 2ाुद की किसी 5ाी गाडि़यों का फिटनेस नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि गोर2ापुर में पुलिस के 107 चार पहिया वाहनों में से महज 35 गाडि़यों का ही फिटनेस है।

सिर्फ 35 गाडि़यों का है फिटनेस

गोर2ापुर पुलिस के पास 175 गाडि़यां हैं। इनमें 107 फोर व्हीलर और 68 टू-व्हीलर हैं। इसके अलावा 49 डायल 100 की गाडि़यां 5ाी हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि इनमें से पुलिस की महज 35 गाडि़यों का ही फिटनेस है।

अधिकांश गाडि़यां हो चुकी हैं कबाड़

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की अधिकांश गाडि़यां कबाड़ा हो चुकी हैं। ए1सीडेंट की वजह से बीते वर्ष नवंबर 2016 में आई पुलिस की डायल 100 की 49 में से अधिकांश गाडि़यां कबाड़ हो चुकी हैं। गाडि़यों के 5िाड़ने और ए1सीडेंट के डर से पुलिस कर्मी अब पुलिस लाइंस में कम बल्कि 2ाुद इसकी मर6मत करा रहे हैं। वहीं, पुलिस लाइंस के जि6मेदारों का कहना है कि अगर गाड़ी में कोई 2ाराबी है तो वि5ाग उसकी मर6मत कराता है। लेकिन जब आए दिन गाडि़यां ए1सीडेंट होकर आएंगी तो कितनी मर6मत होगी।

----------------

प4िलक से इतना वसूला जुर्माना

साल - चालान जुर्माना

2017 - 40228 एक करोड़, सात ला2ा 73 हजार

2016 - 42057 एक करोड़, एक ला2ा 23 हजार

------------

वर्जन - आरटीओ व एसएसपी