सूरज के तेवर तीखे, घर से निकलना हुआ मुहाल

झुलसा रहा है दिन तो रात में भी राहत नहीं

मई में मौसम का कहर

48.4 डिग्री सेल्सियस था 30 मई 1994 को शहर का तापमान

48.3 डिग्री सेल्सियस था 18 मई 2013 को शहर का तापमान

ALLAHABAD: मई में सूरज के तल्ख तेवर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचने को है। वहीं रात में मिनिमम भी 30 के आसपास पहुंच चुका है। आलम यह है कि दिन में घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। वहीं रात में भी बिल्कुल राहत नहीं मिल रही है। कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश ने उमस में और इजाफा किया है।

पसीना पोंछते गुजरा दिन

सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यही कारण है कि हवा में पहले से ही घुली नमी और तेज धूप के आगे लोग बिलबिलाते नजर आए। भारी उमस के चलते लोगों को धूप और छांव कहीं भी राहत नहीं मिली। घरों और ऑफिसेस में लगे कूलर और एसी की हवा भी अब बेमानी हो चली है। गर्मी इतनी ज्यादा है कि छतों पर लगी टंकी का पानी भी खौलने लगा है। रात की बात करें तो अब सूरज ढलने के बाद भी सुकून मिलता नजर नहीं आ रहा है।

टूट न जाए पुराना रिकॉर्ड

रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मई के पिछले कुछ वर्षो के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि इलाहाबाद में मई माह में अधिकतम तापमान 30 मई 1994 को 48.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। इसके अलावा 18 मई 2013 को भी अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 11 मई 1924 वह दिन था, जब इलाहाबाद में सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस था।

कम बारिश भी बड़ी वजह

इस माह में बारिश की संभावना हमेशा से ही शून्य रही है। यह बात इससे समझी जा सकती है कि वर्ष 1986 में मई के पूरे माह में सबसे अधिक 73.2 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी।

क्या करें, क्या न करें

-कोशिश करें कि घर से बाहर कम से कम निकलना पड़े।

-अगर बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो शरीर और चेहरे को पूरी तरह ढंक लें।

-कभी भी खाली पेट घर से बाहर न निकलें। कुछ न कुछ खाकर जाएं।

-अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें और थोड़ी-देर पर पानी पीते भी रहें।

-तेज धूप से आकर तुरंत एसी या कूलर के सामने न बैठें।

-ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना, देर का रखा हुआ खाना अवॉयड करें।

-बाहर खाने से भी बचें, घर का बना ताजा खाना ही खाएं।

-बच्चों को तेज गर्मी में ले जाने से बचें और उन्हें लिक्विड डाइट भरपूर दें।

ऐसे चढ़ता गया पारा

-------------

डेट, अधिकतम, न्यूनतम

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

21 मई- 43.6, 28.2

20 मई- 42.0, 29.3

19 मई- 42.4, 25.6

18 मई- 40.6, 28.8

17 मई- 40.5, 28.7

16 मई- 39.8, 28.4

15 मई- 37.5, 25.3

14 मई- 36.7, 25.2

13 मई- 39.9, 28.5

12 मई- 39.6, 26.7

वर्जन

ऐसे समय जब पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी की बेतहाशा मार पड़ रही है। तब लोगों को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही अस्पताल के चक्कर लगवा सकती है। मौसमी बीमारियां इस मौसम में तेजी से फैलती हैं।

-प्रो। सुनीत द्विवेदी, आटोमेटिक वेदर सेंटर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी