नही है seat available
हायर स्टडी के लिए बड़ी संख्या में सिटी के यूथ दिल्ली, मुंबई, बैैंगलोर, चेन्नई, भुवनेश्वर जैसे मेट्रो सिटीज में रहते है। पूजा की छुïिट्टयां शायद इस बार ये अपनों के बीच न बीता पाए। वजह ट्रेन्स में सीट का ना मिलना है। ज्यादातर मेट्रो सिटीज से टाटानगर आने वाली ट्रेन्स में अगले कई दिनों तक सीट अवेलेवल नही है।

IRCTC website काफी slow
कदमा के रहने वाले विशाल चेन्नई में रहने वाली सिस्टर के तत्काल टिकट बुकिंग के लिए पिछले दो दिनों से कंप्यूटर पर बैठ रहे है, पर इस दौरान एक बार भी वो टिकट बुक करने में सफल नही हो पाए। विशाल ने बताया की वेबसाइट इतना स्लो है की उसे ओपन करते-करते सीट फुल हो जाता है.  इस दौरान आईआरसीटीसी का वेबसाइट इतना स्लो हो जाता है की टिकट बुक करना इंपॉसिबल हो जाता है।

दलालों की हो रही कमाई
टिकट ना मिलने की वजह से आम लोगो को भले ही परेशानी हो रही हो पर इससे टिकट दलालों का जबरदस्त फायदा हो रहा है। सिटी में कई दलाल टिकट बुक करने के लिए प्रति टिकट पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए तक ले रहे है। क्लास बढऩे के साथ ही दलालों का चार्ज भी बढ़ जाता है। स्लिपर के टिकट पर जहां पांच सौ तक लिए जा रहे है वही एसी के लिए रेट 6 सौ से एक हजार है।

'इंटरनेट से तत्काल टिकट की बुकिंग हो जाए इसकी संभावना ना के बराबर है.'
-जितेंद्र कुमार, बारीडीह

'मै दो दिनों से तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहा हूूं। पर इस दौरान वेबसाइट इतना स्लो रहता है की टिकट बुक करना इंपॉसिबल हो रहा है.'
-विशाल, कदमा

Report by: jamshedpur@inext.co.in