मेगा ब्लॉक के चलते फिर थमा ट्रेनों का पहिया

आज से पटरी पर लौटी पहले से रद 11 ट्रेन

Meerut . पिछले सप्ताह से रद चल रही 11 ट्रेनों का बुधवार को संचालन शुरु हो गया वहीं इसके साथ ही सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बरारा और केसरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 283 के स्पेन के गार्डर बदलने के काम के चलते 23 से 26 मई को इस रुट पर कई ट्रेनें का संचालन रद कर दिया गया है. यह ब्लॉक सुबह 08.10 से रात 11.05 बजे तक रहेगा. जिसके चलते मेरठ से जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन 26 मई को रद रहेगा. इससे अलग कुछ ट्रेन आंशिक रुप से निरस्त रहेगी.

ये ट्रेन रहेंगी रदद-

- 26 मई

- 14522 अम्बाला-दिल्ली एक्सप्रेस.

- 14521 दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस.

- 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस.

- 14681 नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस.

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाडि़यां-

26 मई

- 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला पैसेंजर

- 54540/54539 अम्बाला-हज़रत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर

- 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

- 64561 दिल्ली-अम्बाला पैसेंजर

- 54542 अम्बाला-मेरठ सिटी पैसेंजर

इनका समय समय

26 मई

- 14645 दिल्ली जंक्शन-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस शाम 04.10 के स्थान पर शाम 05.40 बजे चलेगी.

26 मई के लिए कई ट्रेनों को रद किया गया है इसमें मेरठ से कुछ ट्रेनें शामिल है शालीमार एक्सप्रेस डेढ घंटा करीब देरी से संचालित हो रही है.

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक