- प्राथमिक स्कूलों में सहायक टीचर्स पद पर समायोजन के लिए थर्सडे को भी जुटी शिक्षामित्रों की भीड़

- मार्निग में दस बजे के पहले से ही जमा होने लगे थे शिक्षामित्र

ALLAHABAD: सालों ने नियुक्ति की बाट जोह रहे शिक्षामित्रों को सरकारी टीचर के पदों पर समायोजन करने के लिए चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया ने शिक्षामित्रों की उम्मीदों को पंख दे दिए हैं। प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर हो रही काउंसलिंग की प्रक्रिया का दूसरा दिन थोड़ी राहत भरा रहा। थर्सडे को शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई। सुबह से ही रिमझिम बारिश के बावजूद दूर दराज से आने वाले शिक्षामित्रों का जमघट सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर लगने लगा था। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली।

ब्9फ् ने करायी काउंसिलिंग

थर्सडे को काउंसलिंग के दौरान दस जुलाई क्977 से फ्0 जून क्98क् के बीच जन्मे जिले के ब्98 शिक्षामित्रों को बुलाया गया था। जिसमें ब्9फ् शिक्षा मित्र पहुंचे और अपना डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया। जबकि पांच शिक्षामित्र किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। पहले दिन की काउंसिलिंग प्रक्रिया से वंचित रह गए तीन शिक्षा मित्रों ने भी डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन थर्सडे को कराया। बीएसए राजकुमार यादव ने बताया कि फ्राइडे को एक जुलाई क्98क् से ख् जून क्999 के बीच जन्मे शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दो दिनों में अभी तक कुल 98फ् शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है।