-गुरुवार की देर रात तक भी चांद के दीदार की हुई तस्दीक तो शिया व देवबंद मसलक के लोग अदा करेंगे ईद की नमाज

ALLAHABAD: रमजान का पाक महीना समाप्त हो रहा है। शुक्रवार को शिया मुस्लिम और देवबंद मसलक के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की जा सकती है। जबकि बरेलवी मसलक को मानने वालों की ओर से अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। एक साथ अलविदा और ईद की नमाज को लेकर शिया धर्म गुरु इमाम जुमा मौलाना सैयद हसन रजा जैदी ने स्पष्ट किया कि यदि गुरुवार को देर रात तक शहर के साथ भारत के किसी भी हिस्से में चांद की तस्दीक होती है या ईरान व ईराक से फतवा प्राप्त होता है तो शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। इस स्थिति में सुबह 7.30 बजे से लेकर पूर्वान्ह 11 बजे तक शहर की दो दर्जन शिया मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी।

बरेलवी मसलक की तस्दीक आज

जहां चांद का दीदार होने की स्थिति में शिया व देवबंद मसलक के मुस्लिम ईद की नमाज कर अदा कर सकते हैं। वहीं बरेलवी मसलक के मुस्लिमों की ओर से पंद्रह जून को अलविदा की नमाज अदा करने की घोषणा एक सप्ताह पहले ही की जा चुकी है। मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी ने इत्तला दी है कि जामा मस्जिद चौक कोतवाली सहित अन्य मस्जिदों में अलविदा की नमाज दोपहर 12.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक अदा की जाएगी। देर रात चांद की तस्दीक होने पर शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी।

अलविदा की नमाज का रुट डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलविदा की नमाज अदा करने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि नमाज अदा करने के लिए शहरी क्षेत्र में पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक समस्त प्रकार के वाहनों को रोक दिया जाएगा।

रुट डायवर्जन का प्लान

- रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा व जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेली बाई धर्मशाला व रेलवे जंक्शन चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।

- पुराना जीटी रोड नुरुल्ला रोड क्रासिंग से नखासकोहना की ओर आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा व शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- एससी वसु रोड जीटी रोड चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- रानी मंडी से कोतवाली की ओर आने वाले वाहनों को अतरसुइया गोल पार्क चौराहा दरियाबाद की ओर मोड़ा जाएगा।

- भारती भवन से लोकनाथ व लोकनाथ से कोतवाली की ओर आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की ओर मोड़ा जाएगा।

- अजंता सिनेमा चौराहा जीटी रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेलीबाई धर्मशाला व विवेकानंद मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

- शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे जंक्शन चौराहा व जानसेनगंज की ओर मोड़ा जाएगा।

- रामबाग बस स्टैंड से ईदगाह व चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले वाहनों कोठापार्चा व रामबाग रेलवे स्टेशन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- रामबाग सुंदरम टावर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग रेलवे स्टेशन गेट की ओर मोड़ा जाएगा।

- कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊघाट की ओर मोड़ा जाएगा।

- पुलिस चौकी बहादुरपुर से ईदगाह व कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- वाराणसी, लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को धोबी घाट चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।

- कर्बला चौकी से वाहनों का शहर की तरफ आगमन प्रतिबंधित रहेगा।