जानबूझ कर आग लगाने का आरोप, मुट्ठीगंज थाने में दी तहरीर

कई मशीनें और कीमती सामान हुआ खाक

ALLAHABAD: मुट्ठीगंज स्थित माया प्रेस बिल्डिंग में शनिवार तड़के आग लग गई। आग से बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया और लाखों का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यों ने कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दोपहर में फिर से धुआं निकलने लगा। फायर ब्रिगेड को दोबारा बुलाया गया। मित्र प्रकाशन के पूर्व डायरेक्टर दीपक मित्रा ने आरोप लगाया है कि किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी है।

सुबह चार बजे मिली सूचना

दीपक मित्रा का कहना है कि माया प्रेस एवं मित्र प्रकाशन सन 2000 से बंद है। कंपनी के भवन को ऑफिशियल लिक्विडेटर ने सील कर दिया था। सुरक्षा के लिए वहां पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए थे। शनिवार तड़के चार बजे उनके पास पूर्व कर्मचारी राजमोहन श्रीवास्तव ने फोन पर आग लगने की जानकारी दी। वह अपने बेटे इंद्रनील मित्रा के साथ स्पॉट पर पहुंचे। आग धधक रही थी और फायर फाइटर्स उस पर काबू पाने में जुटे थे.भवन का कुछ हिस्सा गिर गया व मशीनों के साथ अन्य सामान भी बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा है कि यह सब कंपनी के सामान को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है।