ऐसी है जानकारी
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर स्टुअर्ट बिन्नी के फैन्स ने उनके लिए सोशल मीडिया पर अपशब्दों की बारिश शुरू कर दी। सिर्फ यही नहीं उनके फैन्स ने तो उनके साथ उनकी पत्नी मयांति को भी इसके लपेटे में ले लिया। ऐसे में मयांति ने भी उन सभी फैन्स को करारा जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक लेटर अपलोड कर दिया। ये लेटर काफी भावनात्मक सा नजर आ रहा है।

ऐसा है मामला
यहां बताना जरूरी होगा कि अमेरिका में पहली बार खेली टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। यहां बड़ी और खास बात ये रही कि मैच में भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धज्जियां उड़ीं। इनमें ऑलराउंडर कहे जाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में ही पांच छक्के लग गए थे। ऐसे में उनको अपने फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा। वहीं इनके फैन्स ने अपने गुस्से के झंझावात में न सिर्फ इनको घसीटा, बल्कि इनके साथ इनकी पत्नी को भी लपेटे में ले लिया। इसपर मयांति को भी देना पड़ा उन फैन्स के गुस्से का करारा जवाब।

क्या कहा मयांति ने
अपने ट्रालर्स के नाम मयांति ने पोस्ट लिखा कि उनको पूरा भरोसा है कि फैन्स में से किसी ने भी अपने चाहने वालों के लिए कभी मौत नहीं मांगी होगी या उनसे जुड़े ऐसे किसी व्यक्ति ने उनको डरावनी तस्वीरों वाला कोई धमकी भरा संदेश नहीं भेजा होगा। उन्होंने आगे लिखा कि सुसाइड की ओर इशारा करते हुए उनका मजाक उड़ाना शर्मनाक है। एक बार उन परिवारों के बारे में सोचिए, जो इस तरह की ट्रेजडी का सामना करते हैं और आपने उनकी इस असहनीय पीड़ा का मजाक बनाकर रख दिया है। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद हैं कि आपको प्यार मिलेगा और उत्तरदायित्व का एहसास होगा। तलाक की सलाह से ऐसा लग रहा है जैसे ये चीजें आपके पास हैं ही नहीं। आगे उन्होंने बताया कि वह 18 साल की उम्र से नौकरी कर रही हैं। उन्हें लालची महिला कहने में समय खराब करने की बजाय कोई नौकरी हासिल कीजिए और अपना व अपने परिवार का भला करने के दायित्व को पूरा कीजिए।



Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk