lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : बहुजन समाज पार्टी ने दावा किया है कि उसका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है और देवाशीष जरारिया द्वारा 'बीएसपी यूथ' के नाम से फर्जी व अनाधिकृत रूप से चलाये जा रहे संगठन से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं पूरे देश में सुधींद्र भदौरिया के अतिरिक्त अन्य किसी को भी किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बीएसपी समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं है।

हर कमेटी में 50 फीसद यूथ
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि बसपा अपनी हर स्तर की कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत यूथ को रखती है। इसलिये ऐसी स्थिति में पार्टी को अलग से कोई भी बीएसपी यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है। उन्हें पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बताया है कि एक व्यक्ति 'देवाशीष जरारिया' द्वारा यूथ फ्रंट के नाम से एक बेबसाइट चलाई जा रही है, जिसमें कि वो खुद को बसपा का सदस्य बताते हुये बीएसपी के लिये देशभर से यूथ को जोडऩे की बात कह रहा है और सदस्यता के लिये शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है। देवाशीष जरारिया अक्सर टीवी चैनलों में बीएसपी समर्थक की हैसियत से बात भी करते हैं।

कोई अकाउंट आदि नहीं खोला
बीएसपी ने मीडिया को सूचित किया है कि बसपा किसी भी प्रकार की कोई भी विंग, चाहे वो बीएसपी यूथ के नाम से हो या युवा मोर्चा या स्टूडेंट विंग या महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है और ना ही किसी को भी चाहे वो देवाशीष जरारिया हों या कोई अन्य व्यक्ति हो, उसे ना ही इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत किया गया है और ना ही उसे पार्टी की ओर से मीडिया में बोलने या पक्ष रखने के लिये अधिकृत किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि बसपा ने आज तक कोई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, ट्विटर हैंडल, फेसबुक अकाउंट आदि नहीं खोला है।

राहुल को विदेशी खून बताने वाले जय प्रकाश सिंह को मायावती ने सभी पदों से हटाया

जल्दी लोकसभा चुनाव की भूमिका बना रही सरकार : मायावती

National News inextlive from India News Desk