lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पीएम मोदी पिछले पांच वर्षों तक पाकिस्तान के खिलाफ खामोश बने रहे और अब चुनाव के समय में सारी बहादुरी  दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपनी सरकार की कमियों व विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर को मेहमान बनाकर जेल से ही नहीं बाहर किया बल्कि विदेश लेकर जा कर  छोड़ा और अब चुनाव के समय में उसी के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की जा रही है, जो निंदनीय है।

कुछ और कहना चाहते थे मुलायम

गुरुवार को जारी अपने बयान में मायावती ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुलायम सिंह यादव द्वारा पीएम मोदी को संसद में जो आर्शीवाद देने की बात कर रहे हैं, उसके बारे में पूरा देश यह जानता है कि अपनी पक्की उम्र में वह कहना कुछ और चाहते थे और कह कुछ और दिया। उनकी मंशा मोदी को आशीर्वाद देने की नहीं थी। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि उनके मुखिया राहुल गांधी तो पक्की उम्र के नहीं है तो फिर वह संसद में पीएम मोदी के गले मिलकर क्या कर रहे थे?

मायावती बोलीं, जनता ने मोदी को पीएम पद से हटाने का बनाया मन

मायावती ने फिर बोला EC पर हमला, साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर उठाए सवाल

दोनों दुखी पार्टियां कर रहीं गुमराह

दरअसल पूरे यूपी में बीजेपी व कांग्रेस का सफाया होने वाला है, इससे ये दोनों पार्टियां दुखी हैं और जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस भी गठबंधन के बारे में बीजेपी की ही तरह ही अनाप-शनाप बोलने लगी है। इससे साफ है कि ये दोनों पार्टियां गठबंधन के खिलाफ  एक होकर यूपी में चुनाव लड़ रही है। अब तो कांग्रेस के लोग यह भी कहते घूम रहे हैं कि चाहे बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीत जाये लेकिन गठबंधन के उम्मीदवार नहीं जीतने चाहिये।