लखनऊ (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने वर्तमान राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती का कहना है कि अभी उन्हें पिछड़ों के लिए लड़ना है। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश पर भी फोकस करना है।

गठबंधन में कोई नुकसान नहीं देखना चाहती
मायावती का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन में कोई नुकसान नहीं देखना चाहती हैं। प्रत्येक लोकसभा सीट जीतना मेरी व्यक्तिगत जीत से अधिक महत्वपूर्ण है। वह जब चाहे लोकसभा का चुनाव जीत सकती हैं। वह आगे जहां से चाहें सीट खाली कराकर चुनाव लड़कर संसद जा सकती है। बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर गठबंधन के तहत बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर मैदान में उतरेगी।

लोकसभा चुनाव 2019 : मायावती बोलीं, सात सीट छोड़ने की नहीं जरूरत, कांग्रेस न फैलाए कंफ्यूजन

National News inextlive from India News Desk