बीते 12 मार्च को भी सिविल लाइंस में आधा दर्जन अवैध पार्किंग आई थी सामने

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की सूचना पर पहुंची मेयर ने दो युवकों को स्वयं पकड़ा था

ALLAHABAD: मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी गुरुवार को अचानक साई बाबा मंदिर के बाहर चल रही पार्किंग के पास पहुंची। वहां चल रही अवैध पार्किंग में दो युवक लोगों से पार्किंग शुल्क वसूलते हुए पकड़े गए। दोनों को साथ लेकर मेयर सिविल लाइंस थाने पहुंची और उन्हें पुलिस की सुपुर्दगी में दिया। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि यहां अवैध पार्किंग की जानकारी उन्हें जनता की ओर से की गई थी। ये पार्किंग कैसे चल रही थी इसकी जांच कराई जाएगी। यदि इसमें नगर निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लंबे समय से चल रहे थे

शहर के सिविल लाइंस एरिया में लंबे समय से (हनुमान मंदिर से पत्थर गिरिजाघर तक) आधा दर्जन स्थानों पर नगर निगम के नाम पर अवैध पार्किंग चल रहे थे। जब इसकी जानकारी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को हुई तो मेयर से जानकारी चाही गई। लंबे समय अवैध पार्किंग की सूचना पर मेयर चौंक गई और तत्काल जांच के लिए सिविल लाइंस पहुंची तो पार्किंग में उन्हीं की गाड़ी पर पर्ची चिपका दी गई। तब वहां दो कर्मचारी पकड़े गए थे। इसकी सूचना फैलते ही अन्य पार्किंग वाले मेयर के पहुंचने से पहले ही गायब हो गए थे।