RANCHI: रांची मेयर का चुनाव ख्फ् जून को होगा। इसकी घोषणा फ्राइडे को राज्य निर्वाचन आयोग कर सकता है। पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने रांची में ख्फ् जून को मेयर चुनाव कराने का प्रपोजल सरकार को भेजा था। गवर्नर डॉ। सैयद अहमद ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। शुक्रवार को झारखंड राज्य निर्वाचन कार्यालय में आयुक्त शिव बसंत एक प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषण्ा करेंगे।

पिछले साल बरामद हुए थे रुपए

पिछले साल 8 अप्रैल, ख्0क्फ् को रांची नगर निगम मेयर और पार्षद का चुनाव हुआ था, जिसमें चुनाव से एक दिन पहले सरकुलर रोड स्थित सिटी पैलेस होटल के कमरा नंबर ख्0ख् से ख्क् लाख 90 हजार रुपए बरामद हुए थे। उस वक्त होटल से मेयर पद की उम्मीदवार रमा खलखो की प्रचार सामग्री भी मिली थी। इस घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने गवर्नर डॉ। सैयद अहमद से मेयर चुनाव रद्द करने की अनुशंसा की थी और चुनाव रद्द हो गया था।