-सिटी में कई जगहों पर था कचरे का अंबार, एजेंसी पर साधा निशाना

-स्वच्छ सर्वे को लेकर सफाई अभियान को युद्धस्तर पर चलाने के दिए निर्देश

RANCHI : मेयर आशा लकड़ा सोमवार को सफाई का जायजा लेने खुद निकल पड़ी। इस दौरान वह जिस रास्ते से गुजरी वहां कचरे का अंबार देखने को मिला। वहीं, कुछ जगहों पर सफाई का काम भी जारी था। उन्होंने कहा कि एजेंसी को बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद सफाई में सुधार नहीं हो रहा है। वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं होने से कहीं न कहीं हम पीछे है। इससे इस बार हमारी रैंकिंग फिसल सकती है। हम बेहतर रैंकिंग लाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है।

एजेंसी पर उठाए सवाल

मेयर ने कहा कि आरएमएसडब्ल्यू को सिटी में डोर टू डोर कलेक्शन का जिम्मा दिया गया है। लेकिन, एजेंसी इसमें लापरवाही बरत रही है। ऐसे में उन्हें कम से कम रोड स्वीपिंग को दुरुस्त करने को कहा गया है, ताकि स्थिति में सुधार हो। हमारे स्टाफ्स सफाई को बेहतर बनाने में लगे है। हमलोगों ने वेस्ट डिस्पोजल के लिए कूड़ा चुनने वालों से संपर्क किया है। ये लोग सॉलिड वेस्ट को कचरे के निकालकर डिस्पोजल कर रहे है।