गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को तत्काल ठीक करने के दिए निर्देश

ALLAHABAD: नवरात्रि पर्व को देखते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता ने शुक्रवार को ललिता देवी, कल्याणी देवी और काली बाड़ी मंदिर की आसपास की गलियों व सड़कों का निरीक्षण किया। ललिता देवी मंदिर से खत्री पाठशाला तक नालियां सिल्ट से भरी, सीवर लाइन के कार्य के चलते सड़क खोदी हुई पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही पेयजल हेतु डायवर्जन पाइप सड़क पर डाले जाने से लोगों के आवागमन प्रभावित मिला। कल्याणी देवी मंदिर के नजदीक यूरिनल क्षतिग्रस्त मिला, साथ ही नाले को गोबर या मलबे से पाटा हुआ पाया गया। मंदिर के सामने लगा हाई मास्ट एक माह से बंद पाया गया। कालीबाड़ी मंदिर से लक्ष्मी नारायण मार्ग को जाने वाले संपर्क मार्ग के नुक्कड़ पर नाली क्षतिग्रस्त व सिल्ट से भरी पाई गई।

मेयर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गंगा प्रदूषण के परियोजना प्रबंधक जेपी मणि व एलएनटी प्रतिनिधि विनोद शर्मा को ललिता देवी मंदिर के नजदीक मार्ग को 26 मार्च तक ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी और अवर अभियंता एके शुक्ला को कल्याणी देवी व काली बाड़ी मंदिर के पास साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट को ठीक कर चूना छिड़काव के निर्देश दिए गए। कल्याणी देवी मंदिर के पास नाले के निर्माण करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने के आदेश मुख्य अभियंता नगर निगम को दिया गया।