जलकल अधिकारियों को तत्काल वाटर कनेक्शन देने का दिया निर्देश

दरियाबाद में पिछले तीन दिनों से बनी थी पेयजल आपूर्ति की समस्या

ALLAHABAD: पेयजल आपूर्ति से परेशान दरियाबाद के जोगीघाट और मल्लाही टोला के वाशिंदों ने समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी तो मेयर अभिलाषा गुप्ता मंगलवार को नगर निगम व जलकल विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ दरियाबाद पहुंचीं। उन्होंने नाली-नाला, सिवरेज, सफाई के साथ ही पेयजल आपूर्ति समस्या को देखा। लोगों की बातों को सुना और अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया।

गड्ढा खोद कर छोड़ दिया

निरीक्षण में पाया गया कि दरियाबाद के मल्लाही टोला में जलकल द्वारा इंटर कनेक्शन के लिए पिछले 3 दिन से गढ्डा खोद कर छोड़ दिया गया है। इसकी वजह से करीब 300 परिवारों में पानी नहीं पहुच पा रहा। इस पर जलकल के एक्सईएन आरडी यादव को तत्काल कनेक्शन का निर्देश दिया गया। नाली ध्वस्त और अतिक्रमण के साथ ही करीब 20 से अधिक मेनहोल ध्वस्त पाए गए। निरीक्षण के दौरान पार्षद एहतेशाम रिजवी, जलकल एक्सईएन आरडी यादव, समाजसेवी मो। अख्तर, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, मो। आलम, मो। गुलरेज, विवेक साहू आदि मौजूद रहे।