जलनिकासी की व्यवस्था देखने निकलीं मेयर तो पत्रिका चौराहे के पास चोक मिला नाला

ALLAHABAD: बुधवार की रात हुई बरसात से नगर निगम के सफाई व्यवस्था के साथ ही जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। पब्लिक की शिकायत पर शहर का हाल जानने मेयर अभिलाषा गुप्ता गुरुवार को खुद निकल पड़ीं। उन्होंने पुराने शहर के साथ ही सिविल लाइंस एरिया के नाला-नाली का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर नाले चोक तो कहीं नाले पूरी तरह से बंद पाए गए।

जागृति के सामने पड़ा था मलवा

मेयर ने पत्रिका चौराहे से हनुमान मंदिर के पीछे स्थित दोनों ओर के नाले का निरीक्षण किया तो ये गंदगी से भरे मिले। लोक सेवा आयोग चौराहे के पास स्थित जागृति हॉस्पिटल के बाहर मलवा पड़ा था। पीडी टंडन रोड पर दैनिक जागरण कार्यालय के सामने का नाला एडीए द्वारा मिट्टी डाल कर पूरी तरह से बंद पाया गया। हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित सुलभ शौचालय के अंदर व बाहर काफी गंदगी पाई गई, दोनों ओर का नाला भी गंदगी से भरा था। हेड पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पानी भरा हुआ पाया गया। नालों की स्थिति और जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से बाधित होने पर मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने का आदेश दिया।