-समीक्षा बैठक में मेयर ने जारी किया आदेश

PRAYAGRAJ: नगर निगम मेयर अभिलाषा गुप्ता द्वारा शुक्रवार को 14वें वित्त आयोग और अवस्थापना निधि के तहत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक के दौरान सामने आया कि बहुत से कार्य या तो अभी तक शुरू ही नहीं हुए हैं. जो शुरू हुए हैं वह भी अपूर्ण हालत में पड़े हैं. इन मामलों में ठेकेदार को नोटिस दिए जाने के बावजूद काम अटका हुआ है. इनमें बहुत से काम ऐसे हैं जो पांच लाख से ऊपर के हैं और पूरा होने के बावजूद इनका लोकार्पण शिलालेख नहीं लगाया गया है.

नहीं हो रही मॉनीटरिंग

समीक्षा के दौरान यह फैक्ट भी सामने आया कि नगर निगम के कराए जा रहे सभी कार्यो की नगर अभियंता या सहायक अभियंता द्वारा सुचारु ढंग से मॉनीटरिंग नहीं कराई जा रही है. इस दौरान कम काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ नोटिस देकर उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है. साथ ही सभी कार्यो को 30 जून तक पूरा कराकर लोकार्पण का शिलालेख लगाने का आदेश दिया गया है.