11 मार्च को नौचंदी मेले का होगा शुभारंभ, व्यवस्थाएं अभी अधूरी

सिर्फ छह ही शेष बचे, कैसे पूरी होगी तैयारियां

Meerut। महापौर सुनीता वर्मा ने सोमवार को नौचंदी मैदान का निरीक्षण किया। निगम के अधिकारियों को काम में ढिलाई बरतने पर मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि 11 मार्च से पहले हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए। 11 मार्च को नौचंदी मेले का शुभारंभ होगा।

गंदगी का लगा ढेर

नौचंदी मैदान में अभी गंदगी का ढेर लगा है। जगह-जगह गोबर के ढेर लगे हुए है। अभी भी वहां पर पशु बांधे जा रहे हैं। इस पर महापौर ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो यहां पर पशु बांध रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सिर्फ छह दिन शेष

11 मार्च को नौचंदी मेले का शुभारंभ होना है। छह दिन शेष बचे हैं। ऐसे में तैयारी कैसे पूरी होगी। बहरहाल महापौर की माने तो इस बार नौचंदी का मेले ऐतिहासिक होगा।

नौचंदी मैदान का निरीक्षण किया था। निगम के अधिकारियों को समय रहते सारी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 11 मार्च का मेले का शुभारंभ होगा।

सुनीता वर्मा, महापौर