गुडि़या मेला स्थलों का मेयर ने किया निरीक्षण, गंदगी पर भड़कीं

मेला की तैयारियों को लेकर उदासीन बना है नगर निगम प्रशासन

ALLAHABAD: बलुआघाट सहित शहर के कई गुडि़या मेला आयोजन स्थलों पर गंदगी का अंबार लगा है। यहां प्रकाश की भी उचित व्यवस्था नहीं है। आयोजन को सिर्फ दो दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक नगर निगम ने तैयारी शुरू नहीं की। इस बावत आईनेक्स्ट ने खबर प्रकाशित की तो इनीशिएटिव लेते हुए मेयर अभिलाषा गुप्ता शुक्रवार को स्वयं यहां की हकीकत खंगालने निकल पड़ीं। मेयर ने शिव मंदिरों एवं गुडि़या तालाब पर लगने वाले मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

गंदगी पर नाराज, लगाई फटकार

मेयर के निरीक्षण में शिवकुटी स्थित शिव कचहरी के आसपास नालियां क्षतिग्रस्त पाई गई। भोलेगिरि मंदिर के पास मंदिर के सामने पटरी पर कीचड़, पंचमुखी महादेव मंदिर से लगी नालियां बंद और सीवर लाइन जाम पाई गई। कल्याणी देवी और अलोपीबाग मंदिर के पास शिवालयों के आसपास गंदगी मिली और नालियां कूड़े के चलते जाम थीं। कटघर में गुडि़या तालाब की खोदाई का कार्य चल रहा है और माया प्रेस चौराहे से कटघर चौराहे होते हुए बलुआघाट तक काफी गंदगी और पटरी पर कूड़ा पाया गया। इस पर नाराज मेयर ने दूरभाष पर नगर आयुक्त और महाप्रबंधक जल संस्थान को आदेशित किया कि नाग पंचमी मेले से पूर्व समुचित साफ-सफाई, टूटी नालियों का निर्माण, कूड़े को हटाने और चूने का छिड़काव किया जाए।