RANCHI: स्वच्छता सर्वे शुरू हो चुका है। इसके बावजूद शहर में सफाई व्यवस्था अबतक दुरुस्त नहीं हो पाई है। इसे लेकर मेयर ने शनिवार को अधिकारियों और सुपरवाइजरों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही रेगुलर कचरे का उठाव करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि एजेंसी अगर काम नहीं कर पा रही है तो लिखकर नगर निगम को दे दे। इसके बाद हम आगे के लिए विचार करेंगे। इसके अलावा मेयर ने कहा कि अगर एजेंसी कचरा उठाने में असमर्थ है तो इसकी जानकारी नगर निगम के सुपरवाइजर को दे। चूंकि शहर की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है। ऐसे में एजेंसी के मजदूर भी सफाई करेंगे। बताते चलें कि रविवार से मेयर आशा लकड़ा खुद से शहर की सफाई का जायजा लेने निकलेंगी। बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ड्रेस कोड के लिए फटकार

मेयर ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही रेजा और मजदूरों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद आजतक मजदूरों को नई ड्रेस नहीं मिल पाई है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और तत्काल ड्रेस उपलब्ध कराने को कहा।

ये निर्देश भी मेयर ने दिए

-शहर के इलाकों को डंपिंग यार्ड न बनाएं

-कचरा उठाकर करें ब्लीचिंग का छिड़काव

-रेगुलर कचरे का उठाव किया जाए सुनिश्चित

-वेस्ट कलेक्शन वाली गाडि़यों में बजाएं जिंगल

-आरएमएसडब्ल्यू की खराब गाडि़यों को किया जाए दुरुस्त