चौड़ीकरण का काम होने के बाद तोड़फोड़ की तैयारी का हो रहा विरोध

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अब इसे प्लानिंग की लापरवाही कहें या कुछ और। कुंभ मेला के लिए शहर के विभिन्न चौराहों की तरह म्योराबाद चौराहे पर भी 17 मीटर के अनुसार चौड़ीकरण किया गया। अब फिर 21 मीटर के अनुसार चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

फिर तोड़फोड़ की है तैयारी

म्योराबाद चौराहे का पहले 17 मीटर नाप हुआ था। चौड़ीकरण हो चुका है। चौड़ीकरण के अनुसार जद में आ रहे लोगों ने अपनी बाउंड्री आदि को व्यवस्थित कर लिया। अब वही दोबारा 21 मीटर के अनुसार नाप शुरू कर दी गई है। एक बार फिर तोड़फोड़ की आशंका से लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि एडीए की ओर से इस बदलाव को नहीं रोका गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पार्षद जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में लोगों ने मेयर से मुलाकात कर समस्या रखी। उन्होंने एडीए पर मनमानी का आरोप लगाया। विरोध दर्ज कराने वालों में आकाश सोनकर, सरिता, साहिल अरोरा, मंजीत कुमार के साथ ही नगर निगम के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी आदि शामिल रहे।