नहीं थी जुलूस की परमिशन

मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता का जुलूस सैटरडे को सुलेमसराय से निकलाखुल्दाबाद, मुट्ठीगंज, बैरहना होते हुए अलोपीबाग पहुंच गयाजुलूस में सैकड़ों वाहनों का काफिला शामिल थाशाम को करीब छह बजे जुलूस दारागंज के ढिंगवस कोठी के पास पहुंचा तो जार्जटाउन पुलिस पहुंच गईएसओ धनंजय मिश्रा ने कहा की जुलूस की परमिशन नहीं हैलिहाजा जुलूस आगे नहीं जाएगाइस पर अभिलाषा समर्थक उखड़ गएसमर्थकों ने कहा कि जुलूस की परमिशन हैधनंजय मिश्रा ने जब परमिशन लेटर दिखाने की कहा तो जुलूस निकालने वाले इसे दिखा नहीं सकेइसी पर बात आगे बढ़ गई व पुलिस और बसपा नेताओं के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की शुरू हो गईजुलूस में विधायक दीपक पटेल, वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेई, हर्ष बाजपेई, मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता व पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थेइस पर पुलिस के सामने विधायक दीपक पटेल आगे आ गए और जुलूस हर हाल में ले आगे ले जाने की बात कहीइस पर पुलिस भी अड़ गईपुलिस ऑफिसर ने साफ कह दिया विधायक हैं तो क्या कानून तोड़ेंगे? इसके बाद दोनों में जमकर बहस और खींचतान तक हो गईइसके बाद बवाल हुआ तो पुलिस ने लाठी पटक कर वहां से जुलूस समर्थकों को खदेड़ दिया

सिर्फ दो थानों में जुलूस निकालने की मिली थी परमिशन

मौके पर पहुंचे एसीएम फस्र्ट सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अभिलाषा गुप्ता को मुट्ठीगंज में वाहन व कर्नलगंज में पैदल जुलूस निकालने की परमिशन दी गई थीउन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का खुलेआम उल्लघंन किया हैइसी के चलते जुलूस को रोका गया हैउधर, पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने कहा प्रशासन को जुलूस की सूचना दे दी गई थी और हमारे पास परमिशन भी थी

परमिशन नहीं हैं, जुलूस आगे नहीं जाएगा

ढिंगवस कोठी के पास जुलूस पहुंचा तो जार्जटाउन एसओ व सीओ बैरहना फोर्स के साथ पहुंच गएउन्होंने कहा कि जार्जटाउन में जुलूस की परमिशन नहीं हैऐसे में जुलूस आगे नहीं जाएगापुलिस के इस तेवर पर जुलूस में शामिल लोग बिफर पड़ेहल्ला करने पर पुलिस ने भी लाठी पटकनी शुरू कर दीआचार संहिता का उल्लघंन करने पर पुलिस ने जुलूस में चल रहे समर्थकों को पकड़कर जार्जटाउन थाने भेजवा दियाइससे हंगामा बढ़ता चला गयाइसके बाद एसपी सिटी व एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंच गएपुलिस पूरे तेवर में थीवह कोई समझौता नहीं चाहती थी इसीलिए नंदी की बीएमडब्लू सहित रोड पर खड़ी अन्य गाडिय़ों को हटाने के लिए क्रेन भी बुला ली गईकरीब तीन घंटे तक बहसा-बहसी और धक्का-मुक्की के बाद पुलिस जुलूस में चल रही गाडिय़ों को जार्जटाउन थाने उठा लाईइसके बाद नंदी व अन्य बसपा नेता भी थाने पहुंच गएदेर रात तक थाने में पंचायत जारी थी

ढिंगवस कोठी में बैठ गईं अभिलाषा

बात बिगड़ते देख मेयर प्रत्याशी अभिलाषा व अन्य नेता ढिंगवस कोठी में जाकर बैठ गएमीडिया के सामने अभिलाषा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की हैमर्द पुलिसवाले ने उनका हाथ पकड़कर खींचाइसके अलावा उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गयाइसमें कई लोग घायल हो गए हैंउन्होंने कहा की पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके जुलूस को रोक रही है