लंदन (आईएएनएस)। पेरिस, कोपेनहेगन, सियोल और मेडेलिन के महापौरों ने सोमवार को वाहन निर्माताओं को बुलाया और उनसे दुनिया भर के शहरों में बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल कारों का उत्पादन रोकने के लिए कहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी किए गए एक खतरनाक रिपोर्ट के चलते, महापौरों ने सी 40 ग्रीन और हेल्दी स्ट्रीट डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करके अपने सबसे छोटे नागरिकों की मदद के लिए दुनिया भर के हर शहर से आग्रह किया। यह डिक्लेरेशन मेयर को 2025 से केवल शून्य उत्सर्जन बसों की खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध करती है और यह सुनिश्चित करती है कि 2030 तक उनके शहर का एक बड़ा इलाका शून्य उत्सर्जन होगा।

स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार

पेरिस के महापौर और सी 40 के अध्यक्ष ऐनी हिडाल्गो ने कहा, 'पेरिस और दुनिया भर के अन्य शहरों के बच्चे को स्वच्छ हवा में सांस लेने का पूरा अधिकार है।' उन्होंने कहा, 'उनके पास पर्यावरण को बदलने की क्षमता नहीं है, इसलिए हम जिम्मेदार वयस्कों और नेताओं को उनकी तरफ से काम करना चाहिए।' कोपेनहेगन के लॉर्ड मेयर और सी 40 शहरों के उपाध्यक्ष फ्रैंक जेन्सेन ने कहा, 'पेट्रोल और डीजल वाहन हमारी सड़कों को प्रदूषित कर रहे हैं यदि हम हमारे बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए हवा को शुद्ध करना चाहते हैं तो ऐसे वाहनों के निर्माण पर रोक लगाना होगा।

वायु प्रदूषण से मारे गए बच्चे
डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को एयर पॉल्यूशन एंड चाइल्ड हेल्थ: प्रिस्क्राइबिंग क्लीन एयर नाम की एक रिपोर्ट जारी की। उसमे बताया कि 2016 में वायु प्रदूषण से दुनिया में 15 साल से कम उम्र के 6 लाख बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा दुनिया में इससे 5 साल से कम उम्र के 66 हजार 890 बच्चे मारे गए।

पॉल्यूशन फैलाने वालों की ऑनलाइन होगी निगरानी

अब भी नहीं चेते तो गैस चैंबर बन जायेगा आपका शहर

International News inextlive from World News Desk