- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्र की मौत का मामला

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के स्टूडेंट सुमित सिद्धार्थ की मौत के मामले में पिता ने हत्या की आशंका जताई है। शनिवार को गोरखपुर पहुंचे पिता राजेंद्र प्रसाद ने डीएम, एसएसपी और सीओ चौरीचौरा से मिलकर बेटे की हत्या की आशंका जताई और केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। साथ ही कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

ये था मामला

बात दें, एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र सुमित सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज कैंपस में स्थित न्यू यूजी 151 हॉस्टल के कमरा नंबर 119 में रहते थे। एक अप्रैल की रात को साथी छात्रों ने कमरे में सुमित को आखिरी बार देखा था। उनके ठीक सामने कमरा नंबर 128 में रहने वाले छात्र बलवंत सिंह ने तीन अप्रैल को सुमित सिद्धार्थ के कमरे में उठ रही दुर्गध महसूस की। इसकी वजह जानने के लिए बलवंत सुमित के कमरे के पास गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बाहर से उन्होंने सुमित को कई बार आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस बीच छात्रावास में रहने वाले अन्य छात्र भी एकत्र हो गए। उन्होंने दरवाजे के ऊपर लगी जाली से अंदर झांक कर देखा तो कमरे में छत के कुंडे से बंधी रस्सी में लटक रहा सुमित का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना पर कॉलेज प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच छात्रों ने दरवाजे के ऊपर लगी जाली उखाड़ने के बाद अंदर हाथ डालकर दरवाजे की कुंडी खोल दी थी। छत से बंधी रस्सी का एक सिरा सुमित के गले में था और कमर के नीचे का हिस्सा फर्श के बेहद करीब था। शव हटाए जाने पर फर्श पर गिरा सूखा हुआ ब्लड दिखाई दिया। पुलिस घटना को आत्महत्या मान कर छानबीन कर रही थी।

पिता ने खड़े किए कई गंभीर सवाल

- पुलिस के पहुंचने से पहले दरवाजा क्यों खोला गया?

- अगर बाहर से दरवाजा खोला जा सकता है तो बाहर से बंद भी किया जा सकता है।

- शव बैठी हुई अवस्था में मिला।

- फांसी लगाने पर फर्श पर इतना ज्यादा खून का गिरना।

- शव के नीचे बड़ी मात्रा में ब्लड क्यों पसरा हुआ था?

- मुंह और नाक पर घाव के निशान कैसे आए?

- सुसाइड नोट का ना मिलना।

- सिर में बाईं तरफ चोट लगना

- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की बात आई है।