-पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने कम रेवेन्यू वसूली पर अधिकारियों की लगाई क्लास

-समीक्षा बैठक में दी चेतावनी, कहा काम में ढिलाई पर करेंगे कार्रवाई

VARANASI

बिजली रेवेन्यू के कम वसूली को लेकर पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने अपने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत बिलिंग कर निर्धारित रेवेन्यू वसूली का लक्ष्य पूरा करें वरना दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एमडी शनिवार को रेवेन्यू वसूली, निश्चित समय के अंदर ट्रासफॉर्मर की रिपेयरिंग व बिजली के चल रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली के बदले उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूलना भी डिस्ट्रीब्यूशन के इंजीनियर्स का दायित्व है। पर वे इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बेहतर रेवेन्यू के लिए नये कनेक्शन जारी करें, विद्युत चोरी पर लगाम लगायें।

ताकि ट्रांसफॉर्मर की न हो किल्लत

एमडी ने सभी चीफ इंजीनियर्स को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफॉर्मर को निर्धारित समय में बदल दिया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही अधीक्षण अभियंता (भण्डार) को निर्देशित किया वे सभी क्षमता वाले ट्रांसफॉमर्स की व्यवस्था कर लें। जिससे कि इस भीषण गर्मी व बरसात के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि बेहतर रेवन्यू वसूली के लिए शत-प्रतिशत बिलिंग जरूरी है। उन्होंने एसडीओ और जूनियर इंजीनियर्स को हिदायत देते हुए कहा कि अपने काम में जरा भी लापरवाही उनके लिए भारी पड़ जायेगी। एमडी ने वाराणसी क्षेत्र के दोनों अधीक्षण अभियन्ताओं की राजस्व वसूली में थू्र-रेट बढ़ाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सीएम के निर्देशानुसार विजन ख्0क्म् के अंर्तगत बिजली सुधार के लिए चलाये जा रहे कार्यो को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। मीटिंग में अजीत सिंह (डायरेक्टर टेक्निकल), आरके वर्मा (डायरेक्टर पर्सनल), ओपी गुप्ता (एडवाइजर), एससी त्रिपाठी (एडवाइजर) सहित पूर्वाचल के सभी मंडलों के चीफ इंजीनियर, एसई, एक्सईएन मौजूद थे।