एमडीए ने अब तक 100 ऑनलाइन नक्शे कराए एप्रूव किए, 33 प्रोसेस में

Meerut। ऑनलाइन नक्शा एप्रूवल की प्रक्रिया में मेरठ विकास प्राधिकरण गत माह की तुलना में एक पायदान खिसक गया है। गत माह एमडीए ने आगरा के बाद नक्शा एप्रूव करने में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जबकि इस बार एमडीए, आगरा के अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण से भी पिछड़ गया है। प्राधिकरण ने अब तक 100 नक्शों को एप्रूव कर दिया है।

शीर्ष प्राथमिकता पर है

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल ऑनलाइन नक्शा एप्रूवल प्रक्रिया के तहत कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार के निर्देशन में एमडीए ने अब तक 100 नक्शों को एप्रूव कर दिया है। घर बैठे 100 लोगों को निर्माण का ऑनलाइन नक्शा मुहैया करा दिया गया है। एमडीए सचिव राजकुमार ने बताया कि अब तक 138 नक्शे एप्रूवल के लिए ऑनलाइन दाखिल किए गए जिसमें से 100 स्वीकृत के अलावा 33 नक्शे स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं जबकि 5 नक्शों को आवेदकों द्वारा आपत्ति का निस्तारण न करने पर निरस्त कर दिया गया।

एक नजर में

138-कुल ऑनलाइन आवेदन

100-ऑनलाइन नक्शा एप्रूव

33-नक्शा एप्रूवल के प्रोसेस में

5-निरस्त

एमडीए ने ऑनलाइन नक्शा एप्रूवल

की प्रक्रिया आरंभ होने से अब तक 100 लोगों को ऑनलाइन नक्शा एप्रूव कर दिया है। कुल 138 लोगों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन किया है।

राजकुमार, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण