फैसला

एमडीए वाहनों की नीलामी पर वीसी की रोक

कैंसल हो गई 'लाड़ो' की विदायगी

- प्राधिकरण ने बेहद सस्ती कीमत पर बेच दिए थे सात वाहन

- 4.77 लाख में बेच दी थी छह गाडि़यां और एक जेसीबी मशीन

Meerut। एमडीए अफसरों ने दो दिन पूर्व जिन पुराने वाहनों की नीलामी कर उनको सस्ते में निपटा दिया था। वीसी ने उस पर रोक लगाते हुए नीलामी पर रोक लगा दी। एमडीए वीसी योगेन्द्र यादव ने वाहनों को वास्तविक कीमत से सस्ता बेचे जानी की बात कहकर नीलामी को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही नए सिरे से वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

बेचे थे सात वाहन

दरअसल, सोमवार को एमडीए की ओर से पुराने वाहनों और उपकरणों की नीलामी की गई थी। इस दौरान 4.77 रुपए में अफसरों ने पांच गाडि़यों के साथ एक जेसीबी मशीन को बेच दिया था। तीन जिप्सी, एक एम्बेसडर कार, एक एलीवेटर व एक डीसीएम टोयटा के अलावा एक जेसीबी मशीन को भी नीलाम किया गया है।

बॉक्स

वाहन नंबर नीलामी

कार यूपी 15 जी 6200 19000

जिप्सी यूएमक्यू 332 25000

जिप्सी यूपी 15-7449 25000

जिप्सी यूपी 15ए 4087 52000

ऐलीवेटर यूपी 15डी 3457 30000

डीसीएम यूएचएन 1763 65000

जेसीबी मशीन 120,000

वीसी के निर्देश पर नीलामी निरस्त कर दी गई है। सभी वाहन पुराने पड़ चुके थे। एमडीए अब उनका कोई इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। अगली नीलामी वीसी के निर्देशानुसार होगी।

-शबीह हैदर, चीफ इंजीनियर एमडीए

----------

किसानों को दिया नए साल का तोहफा

- 4 जनवरी से भुगतान शुरू करने का आश्वासन

रूद्गद्गह्मह्वह्ल। सालों से मुआवजा विवाद में उलझे गंगानगर, वेदव्यासपुरी और लोहियानगर के किसानों को 2017 में राहत मिलने वाली है। बुधवार को एमडीए पहुंचे तीनों योजनाओं के किसानों ने वीसी से मिलकर समझौते के अनुसार मुआवजा भुगतान की मांग रखी। इस पर वीसी ने चार जनवरी के बाद किसानों का भुगतान शुरू करने का आश्वासन दिया है।

हाईकोर्ट की डेट के बाद नियमानुसार समझौते को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों का मुआवजा भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।

-योगेन्द्र यादव, वीसी एमडीए