कमिश्नर के आदेशानुसार में 20 स्थानों पर लगना था रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

शहर के 10 स्थानों पर लग चुका है सिस्टम, बाकी बचे 10 बचे स्थानों पर जल्द लगेगा

Meerut। कमिश्नर डॉ। प्रभात के आदेश पर मेरठ में बारिश की बूंदों को सहेजने का काम मेरठ विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। पहले चरण में शहर के 10 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है जबकि 10 अन्य चिह्नित स्थानों पर जल्द ही रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम अवस्थापना निधि से लगाया जाएगा। प्राधिकरण इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 30 लाख रुपये खर्च करेगा। जिन स्थानों पर रीचार्ज वेल को स्थापित किया गया, वहां वाटर लेवल में रिकार्ड एक मीटर तक का इजाफा हुआ है। एमडीए सचिव राजकुमार ने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के स्थापित होने से वाटर लेवल में रिकार्ड एक मीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्राधिकरण ने प्रथम चरण में 10 रीचार्ज वेल स्थापित कर दिए हैं, 10 अन्य रीचार्ज वेल के लिए नलकूप विभाग को धनराशि जारी की जा रही है।

ये साइट्स हुए थे फाइनल

कमिश्नर के निर्देश पर मेरठ में 20 साइट्स रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए चिह्नित किए गए थे। जिसमें कमिश्नर आवास, कमिश्नर कार्यालय, कलक्ट्रेट परिसर, डीएम आवास, एडीजी जोन कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, टाउनहाल (घंटाघर), नहर कंपाउंड सिविल लाइंस परिसर, नलकूप खंड पूर्व, जीमखाना मैदान बुढ़ाना गेट, पुलिस लाइन, पीएसी परिसर, आईटीआई साकेत, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पल्लवपुरम, एमडीए परिसर, सीसीएसयू परिसर, सरदार बल्लभ भाई कृषि विवि परिसर, मेडिकल कॉलेज, 44वीं पीएसी वाहिनी हापुड रोड, आरएएफ वेदव्यासपुरी शामिल हैं।

यहां लग चुका है सिस्टम

नलकूप विभाग द्वारा शहर में 15 लाख रुपये की लागत से 10 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। इसमें पीएसी हापुड रोड परिसर एवं पीएसी हापुड रोड ग्राउंड, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में दो, नगर निगम कार्यालय में दो स्थानों पर, कमिश्नर आवास, कमिश्नर कार्यालय, पीएसी परिसर रुड़की रोड और डीएम रेजीडेंस शामिल हैं।

बढ़ गया वाटर लेवल

भू-गर्भ जल विभाग के सीनियर जियोफिजिसिस्ट द्वारा 4 जून, 2018 को किए गए सर्वे में निकलकर आया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित होने के बाद वाटर लेवल में रिकार्ड एक मीटर तक का इजाफा हुआ है।

रीचार्ज वेल साइट निकटतम पीजोमीटर प्री मानसून स्तर 2017 प्री मानसून स्तर 2018

पीएसी हापुड़ रोड घोसीपुर प्राइमरी स्कूल 19.94 20.84

पीएसी हापुड रोड 2 जाहिदपुर प्राइमरी स्कूल 20.50 21.37

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज काजीपुर प्राइमरी स्कूल 22.43 23.68

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज काजीपुर प्राइमरी स्कूल 22.43 23.68

नगर निगम कार्यालय सरदार पटेल इंटर कॉलेज 23.01 23.68

नगर निगम कार्यालय सरदार पटेल इंटर कॉलेज 23.01 23.68

कमिश्नर आवास कर्ण पब्लिक स्कूल 22.54 22.84

कमिश्नर कार्यालय डीएम कार्यालय 23.30 23.60

पीएसी रुड़की रोड पीएसी रुड़की रोड 15.50 15.65

डीएम आवास डीएम कार्यालय 23.30 23.60

नोट-वाटर लेवर मीटर में।

एमडीए देगा 15 लाख

10 अन्य स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को स्थापित करने के लिए एमडीए नलकूप विभाग को 15 लाख रुपये जल्द जारी करेगा। बता दें कि एक रिचार्ज वेल को बनाने में 1.5 लाख रुपये की लागत है। पूर्व में जारी धनराशि से नलकूप विभाग में 10 रीचार्ज वेल स्थापित कर दिए हैं, जबकि 10 अन्य रीचार्ज वेल के लिए अवस्थापना निधि से जल्द ही धनराशि रिलीज की जा रही है।