अभिभावकों ने भोजन की गुणवत्ता पर उठाया सवाल

MAU (JNN):

प्राथमिक विद्यालय जमिरा कालोनी में मध्यान्ह भोजन खाकर 52 छात्र बीमार हो गए। जिनमें से दस की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अभिभावकों ने भोजन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाया है।

सपाइयों ने हुआ था वाद-विवाद

मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों से पूछताछ में प्रधानाध्यापक ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कुछ लोग स्कूल में आए थे। मिड डे मील को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ था। इसी बीच बच्चे भोजन करने बैठे और कुछ समय बाद पेट में दर्द व उल्टी आदि की शिकायत होने लगी। बीमारों में छात्र पवन, प्रकाश, संगीता, अखिलेश, शालिनी, सुशान्त दुबे, गंगादीन, अमन, राहुल आदि की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल बच्चों के झूठे भोजन को कब्जे में लेकर जांच हेतु बरगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं अभिभावकों ने भोजन गुणवत्तापूर्ण न बनने से बच्चों का बीमार होना बताया है। सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राममूर्ति त्रिपाठी, तहसीलदार गुलाब सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवस्तव ने प्रधानाध्यापक रविशंकर त्रिपाठी से घटना की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बीमारी का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया है।