>i good news

-मोबाइल एप से बस में बैठे-बैठे ऑर्डर कर सकेंगे फेवरिट फूड

-एसी, स्कैनिया और वॉल्वो में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

फैक्ट्स एंड फिगर

24 टोटल शताब्दी एसी बसें बरेली से हर रोज चलती हैं

02 बसें देहरादून के लिए संचालित

02 लखनऊ के लिए संचालित

20 बसें दिल्ली के लिए संचालित

850 कुल यात्री प्रतिदिन करते हैं इनमें सफर

hirdesh.kumar@inext.co.in

BAREILLY: अब रोडवेज बसों में सफर के दौरान भी यात्री लजीज भोजन का लुत्फ ले सकेंगे। रोडवेज अपनी 'मील्स ऑन रोड' योजना के तहत यात्रियों को बस में खाना उपलब्ध कराएगा। इसके लिए यात्रियों को रोडवेज के 'मील्स ऑन रोड' एप से जुड़ना होगा। फिलहाल यह सुविधा एसी लग्जरी बसों के यात्रियों को मिलेगी। इसके लिए रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है।

दूर होगी मुश्किल

बस में सफर के दौरान लोगों को सबसे अधिक भोजन के लिए प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की प्रॉब्लम दूर करने के लिए यूपी रोडवेज ने भी नई योजना बनाई है। इसके तहत यात्री बस में बैठे-बैठे मनपसंद भोजन ऑर्डर कर सकते हैं। अभी इस योजना का दिल्ली से लखनऊ रूट पर ट्रायल के लिए योजना चल रही है। ट्रायल सफल रहा तो इस योजना को अन्य रूट पर भी लागू किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज की तरफ से मील्स ऑन रोड एप शुरू किया गया है। जिसे डाउनलोड कर यात्री बस में बैठे-बैठे खाना या स्नैक्स आर्डर कर सकते हैं।

मेन्यू देख कर सकेंगे ऑर्डर

-एसी बस पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से मील्स ऑन रोड एप डाउनलोड करना होगा।

-एप शुरू करने के लिए नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालना होगा।

-इसके बाद पैसेंजर्स एप में अपने रूट पर पड़ने वाले यूपी रोडवेज के ढाबों की लिस्ट के साथ उनके मेन्यू देखकर ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

-पैसेंजर के खाना बुक करते ही ढाबा संचालक को ऑर्डर मिल जाएगा।

-इसके बाद जैसे ही बस उस स्टॉपेज पर पहुंचेगी तो पैसेंजर को उनका खाना तैयार मिलेगा।

वर्जन

अभी लखनऊ-दिल्ली के लिए कुछ रूट पर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल के लिए दिल्ली और लखनऊ के लिए भी योजना बनाई जा रही है। जल्द ही बरेली से दिल्ली या लखनऊ रूट के कुछ रेस्टोरेंट को इस एप में जोड़ा गया है।

-वीके शुक्ला,

एआरएम प्रशासन, बरेली