2003 में हुआ use

यह टर्म पहली बार 2003 में यूज किया गया. इसका उपयोग पॉलिटिकल या पब्लिक रिलेशंस के लिए किए जाने वाले कामों के संदर्भ में नहीं किया जाता है. पहली बार इसे एक ब्लॉग पोस्ट में यूज किया गया. आक्सफोर्ड डिक्शनरी में इसे 2004 में जगह मिली.

USA में पहला flash mob

पहली बार हार्पर मैगजीन के सीनियर एडिटर बिल वासिक ने 2003 में flash mob प्लान किया. पहले अटेम्पट में वह नाकामयाब रहे.  3 जून 2003 को उनकी दूसरी कोशिश कामयाब रही. मेसीज डिपार्टमेंटल स्टोर में एक साथ कोई सवा सौ लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. जिन्होंने पंद्रह सेकेंड तक एक लय में तालियां बजाईं. वासिक इसे सोशल एक्सपेरीमेंट कहकर पुकारते हैं.

Silent disco

लंदन अंडरग्राउंड के स्टेशनों पर लोग अपने म्यूजिक सिस्टम के साथ पहुंचे और तय समय पर डांस करना शुरू कर दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले लंदन विक्टोरिया स्टेशन पर 4000 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. न्यूयार्क में वर्ल्ड पिलो फाइट फलैश मॉब में 5000 लोगों ने हिस्सा लिया.

India's first flash mob

अमरीका के ठीक दो महीने बाद इंडिया में पहली बार मुंबई में ही 4 अक्टूबर 2003 को flash mob देखने में आया. लगभग 60 लोग हाजी अली स्थित क्रास रोड मॉल पहुंचे और अजीबोगरीब हरकतें करने लगे. िफर थोडी देर बाद वहां से चले गए. इसे 25 साल के रोहित टिक्कानी ने आर्गनाइज किया था. 

सख्त कानून

जर्मनी में flash mob आर्गनाइज करना सख्त कानून के चलते लगभग नामुमकिन हो गया है. वहीं युनाइटेड किंगडम में भी पब्लिक हेल्थ और सिक्योरिटी के नाम पर कडे प्रतिबंध लगाए गए हैं.

National News inextlive from India News Desk