RANCHI:इंटरनेश्नल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से ट्रेनिंग सेंटर सेंट जोसेफ क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नौवीं इमा कप रांची डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को इमा के टेक्निकल डायरेक्टर सुनील किस्पोट्टा व अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे प्लेयर्स को ब्लैक बेल्ट फ‌र्स्ट डान की उपाधि से नवाजा गया। सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि सेंट जोसेफ क्लब ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिलाया है, यह हमारे लिए सम्मान की बात है। अनिल किस्पोट्टा ने फ‌र्स्ट डॉन पाने वाले प्लेयर्स से कहा कि उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित किया था। संदाई राकेश तिर्की, पीटर कच्छप, इंद्रजीत घोष, स्वेता हेमरोम, आर्या घोष का अहम योगदान रहा।

इन्हें मिली डॉन की उपाधि

विवेक खलखो, यसर अराफत, संजीव कुमार मुंडा, दीपा, बिनिता लिंडा, प्रिया कच्छप, देवंती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और पवन।

इन्हें किया गया सम्मानित

फरहान अख्तर, सारांश कुमार, राहुल रंजन, यामिनी कुमार, अंजलि कुमारी, लेखराज उरांव, नित्या प्रसाद, विक्रम राज शाही, सुविज्ञा मिंज, रौनक शालिन मिंज, अनुभव आनंद, अमृता कुमारी, एस राज।

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल एक से

युवा विकास क्लब, बूढ़ाखुखरा, मांडर और शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के पांच दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एक सितंबर को दिन के नौ बजे होगा। बूढ़ाखुखरा खेल मैदान में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो साकीब उर्फ छोटू ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त तक होगा। टूर्नामेंट में एंट्री फीस तीन हजार पांच सौ रुपए हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म बूढ़ाखुखरा स्थित प्रज्ञा केंद्र, सहित रातू रोड स्थित ट्रेड यूनियन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। टूर्नामेंट के विजेता को 41 हजार कैश व शिल्ड और उपविजेता को 21 हजार कैश व शिल्ड के अलावा थर्ड व फोर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।