RANCHI: रविवार की रात आंधी-पानी में खेलगांव स्थित मेधा मिल्क प्लांट की चिमनी गिर गई। इससे प्लांट की रेफ्रिजरेशन यूनिट को नुकसान हुआ। प्लांट में प्रोडक्शन पूरी तरह ठप हो गया। ऐसे में मंगलवार से शहर में मेधा दूध की सप्लाई नहीं होगी। लोगों को कई दिनों तक मेधा का दूध मार्केट में नहीं मिलेगा। हालांकि कंपनी ने प्लांट में रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके बावजूद अगले आदेश तक दूध का कलेक्शन रोक दिया गया है। एक पदाधिकारी की मानें, तो प्लांट दुरुस्त होने तक लोगों को दूध उपलब्ध कराने के लिए अन्य कंपनियों से संपर्क किया जाएगा।

दूध का कलेक्शन भी बंद

प्लांट में प्रोडक्शन ठप हो जाने के बाद सोमवार शाम से ही दूध का कलेक्शन बंद कर दिया गया है। साथ ही सूचना भी जारी की गई है कि अगले आदेश तक 27 सेंटरों से दूध का कलेक्शन बंद रहेगा। ऐसे में दूध के व्यापारियों को भी झटका लग सकता है। जहां उन्हें दूध खपाने के लिए उपाय ढूंढना होगा। वहीं प्लांट चालू होने के बाद ही उन्हें दूध कलेक्शन की सूचना दी जाएगी। हरही, दरहाटांड़, चनगनी, झिंझरी, पूरियो, मकुन्दा, सितमटोली, गड़गांव, ओपा, पतरातू, पाली, बिजुपाड़ा, हुरहुरी, चौरिया, कैम्बो, तिगरा, बांधमुरी, बरौदी, मारवा, मिनिकंडेर, करगे, बेडवारी, काठीटांड़, खूंटी, माहिल, बुंडू, महुआजारी सेंटर से कलेक्शन बंद रहेगा। यह जानकारी आकाश कुमार ने दी।