- शासन को दी गई है सारे मामले की जानकारी

- अधिकारियों के साथ बदसलूकी पर भी जताई चिंता

Meerut: कोतवाली क्षेत्र में कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों से हुई मारपीट का मामला शासन तक पहुंच गया है। शासन ने इस पर गंभीरता जताई है। डीएम नवदीप रिणवा ने कहा कि मीडिया पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ है ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले को भी शासन को अवगत करा दिया है। डीएम ने अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की घटना पर भी गंभीरता जताई है।

कार्रवाई की जाएगी

मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर कैमरे छीनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि मीडिया पर हमला सही नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस फोर्स के सामने मारपीट करना कानून को अपने हाथ में लेना है। ऐसे में दोषी लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा ताकि आगे से ऐसी घटना दोबारा न हो सके।

मीडिया कर्मियों ने दी तहरीर

मारपीट कर कैमरे छीनने और तोड़ने वालों के खिलाफ मीडिया कर्मियों ने भी कोतवाली में तहरीर दे दी है। छायाकार चीकू, सतीश यादव उर्फ सत्या, राजेश वर्मा, शिवम उर्फ गोलू, शोभित त्यागी ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।