आपादा संग बीमारों से भी लड़ रही NDRF

हेल्थ कैंप का आयोजन 8म्ब् लोगों का किया फ्री उपचार

लोगों को आपदा से बचाने के साथ ही एनडीआरएफ अब बीमारियों से भी लोगों की रक्षा करने में जुटी है। इसी क्रम में पिछले दिनों चंदौली और लखनऊ में आयोजित हेल्थ कैंप के बाद गुरुवार को बनारस के शहंशापुर में भी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। क्क् एनडीआरएफ की ओर से आयोजित कैंप में ग्रामीण और मलिन बस्तियों संग गरीबों के इलाज की व्यवस्था की गई थी। शिविर में चार एक्सपर्ट डॉक्टर्स डॉ। अभय प्रकाश, डॉ। अमित नंदन त्रिपाठी, डॉ। मीरा कुमारी और डॉ। गणेश ने जरूरी जांचों को करने के बाद दवाओं का भी मुफ्त में वितरण किया। कैंप में कुल 8म्ब् लोगों का फ्री उपचार हुआ और 8म् ईसीजी के साथ क्फ्ख् लोगों के पैथोलॉजी टेस्ट किए गए।