-बीमार मां को हॉस्पिटल में एडमिट कराकर शादी करने गया था युवक

BAREILLY: पीलीभीत रोड स्थित एक मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। महिला का बेटा मां को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर शादी करने गोंडा गया था, लेकिन जब वह वापस लौटा तो उसकी आंखों के सामने ही मां की मौत हो गई। बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।

मां से नहीं मिल पायी बहू

दातागंज निवासी रामसिंह ड्राइवर है। रामसिंह की मां पुष्पा देवी को सांस की प्रॉब्लम थी। उसने एक सप्ताह पहले मां को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया था। मां आईसीयू में एडमिट थीं, जहां उनकी हालत में सुधार हो गया था। राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को उसकी शादी थी। वह बारात लेकर गोंडा गया था। हॉस्पिटल में बहन, मामा और छोटे भाई को छोड़कर गया था। वह शादी करके लौट आया और हॉस्पिटल पहुंचा। यहां पर उसने मां से बात की और कहा कि बहू उससे मिलना चाहती है तो मां ने घर पहुंचने पर मिलने की बात कही थी। उसने बताया कि उसने आईसीयू में रात में स्टॉफ द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की तो एक डॉक्टर ने मां को इंजेक्शन लगा दिया जिससे मां की तबीयत खराब हो गई और कुछ देर मां की मौत हो गई।