अलमुनाई मीट में मिले पुराने यार, जमकर लगाए ठुमके

ALLAHABAD: एमएलएन मेडिकल कॉलेज में रविवार को आयोजित अलमुनाई मीट आयोजित हुआ। यहां 1967 की गोल्डन जुबली और 1992 के सिल्वर जुबली बैच को बुलाया गया था। एमबीबीएस सिल्वर जुबली बैच पूरा होने के बाद कुल तीन जोड़े बने। इस क्लास में डॉ। प्रियंक और प्रियंका, डॉ। भूषण नरियाणी और डॉ। दीप्ति और डॉ। पंकज कामरा व स्मिता वर्मा ने आपस में शादी कर ली थी। यह तीनों जोड़े 25 साल बाद मिले तो जमकर हल्ला-गुल्ला हुआ।

बारात में शामिल हुए कई दूल्हे

मेडिकल कॉलेज कैंपस में भांगड़े और डीजे के बीच पुराछात्रों की बारात निकाली गई। शुरुआत प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने की। डॉ। एके श्रीवास्तव व डॉ। मंजू वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। अलमुनाई अध्यक्ष डॉ। मुकुल पांडेय ने स्वागत भाषण दिया। कोषाध्यक्ष डॉ। भूपेश द्विवेदी ने वार्षिक लेखाजोखा दिया। संगठन ने मिलन 2017 में अपने तीन शिक्षकों प्रो। वीएन मित्तल, प्रो। राज बावेजा और प्रो। आरएन मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डा। मिलन मुखर्जी, डॉ। एके अस्थाना, डॉ। केएन लखेरा, डॉ। प्रदीप कुमार, डॉ। प्रियंका सिंह, डॉ। प्रियंक गुप्ता, डॉ। अहमद अंसारी, डॉ। तबरेज आलम ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ। शरद जैन ने दिया।

क्या बोले बैच मेट्स

सोशल मीडिया पर तो बात होती थी लेकिन 25 साल बाद रूबरू होना बड़ी बात है। उनकी फैमिली देखकर अच्छा लग रहा है।

-डॉ। आलोक श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, सहारा हॉस्पिटल

यहां से पढ़ाई करने के बाद मैं सिडनी शिफ्ट हो गया। यहां आने के बाद सभी दोबारा मिले हैं। अच्छा लग रहा है।

-डॉ। प्रियंक गुप्ता, ऑस्ट्रेलिया

मेरी पत्‍‌नी डॉ। रतिका भार्गव सिल्वर जुबली मैच में पढ़ती थी। मुझे खूबसूरत लगती थी। प्रप्रोज किया तो बात बन गई।

-डॉ। गौतम शंकर अग्रवाल, मुंबई नानावती हॉस्पिटल

मन में था कि कभी तो मुलाकात होगी। आज वह ख्वाहिश पूरी हो गई। क्लास में शरारतों की यादें भी आंखों के सामने घूम सी गई हैं।

-डॉ। राजीव सिंह, लैप्रोस्कोपिक सर्जन

ऐसी कई घटनाएं जिनके बारे में हमने फिर से चर्चा की। आज हमारे बीच कोई गिला-शिकवा नहीं था, केवल आपसी प्यार था।

-डॉ। प्रकाश खेतान, न्यूरो सर्जन

यहां आकर लगा कि वाकई सब ऊपर से बदले हैं। बाकी तो दिल से सभी बच्चे हैं। कोई भी एक भी पुरानी घटना को नही भूला है।

-डॉ। कृतिका अग्रवाल, गायनकोलॉजिस्ट