देश में 28वां स्थान मिला, सुधार का सामने आया नतीजा

ALLAHABAD: डॉक्टर व स्टाफ द्वारा काम में सुधार का नतीजा नजर आने लगा है। यही कारण है कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज को ऑल इंडिया मेडिकल कालेज रैंक में 28वां और स्टेट मेडिकल कालेज में चौथा स्थान मिला है। मेडिकल कालेज को यह स्थान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में स्वतंत्र सर्वे करने वाली संस्था कैरियर्स 360 द एजूकेशन हब ने दिया है। संस्था ने साल के शुरुआत में सर्वे शुरू किया। देश के 150 से अधिक मेडिकल कालेजों का सर्वे कर वहां की पढ़ाई व चिकित्सकीय व्यवस्था देखी। अनेक तरह से पड़ताल के बाद कॉलेज को रैकिंग दी गई है। वहीं eduvidya.com के सर्वेक्षण में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज को चौथी वरीयता प्रदान की गई है। संस्था ने प्रदेशभर के मेडिकल कालेजों का सर्वे किया। प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने सर्वे परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम आगे भी सुधार की प्रक्रिया जारी रखेंगे।