JAMSHEDPUR: टाटा स्टील कर्मियों का मेडिकल एक्सटेंशन का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर प्रबंधन-यूनियन एक बार फिर आमने-सामने है। इस मुद्दे पर सोमवार को वीपी-एचआरएम एसडी त्रिपाठी से यूनियन के टॉप-थ्री की वार्ता होने वाली हैं। यूनियन सदस्यों को इस वार्ता का बेसब्री से इंतजार है। कमेटी मेंबरों का कहना है कि इस वार्ता में बात नहीं बनी तो यूनियन आक्रामक तेवर अपनाएगी। वार्ता सकारात्मक नहीं रही, तो आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। यूनियन नेतृत्व बैठक कर आगे की रणनीति घोषित करेगी। इससे पहले गुरुवार को टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही थी। प्रबंधन जहां मेडिकल एक्सटेंशन की परंपरा को समाप्त करने के पक्ष में है, वहीं यूनियन पूर्व की परंपरा को बरकरार रखने के लिए दबाव बनाए हुए है। इसी मामले में सोमवार को यूनियन के टॉप थ्री (अध्यक्ष आर.रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह व डिप्टी पे्रसीडेंट अरविंद पांडेय) एसडी त्रिपाठी से बातचीत करेंगे, जिसमें प्रबंधन के रुख का पता चलेगा। आर रवि प्रसाद ने वर्षो से मिलने वाली मेडिकल एक्सटेंशन की परंपरा को बरकरार रखने की मांग की है।

मेडिकल एक्सटेंशन पर कल प्रबंधन के साथ उनकी वार्ता होने वाली हैं। उसमें कर्मचारी हित में निर्णय लेने पर सहमति नहीं बनी तो उसके बाद पदाधिकारियों की एक बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।

-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू