देहरादून, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेज के फीस स्ट्रक्चर का निर्धारण करने के लिए गठित प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति ने डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स को बड़ा झटका दिया है. समिति ने इस एजुकेशनल सेशन से एमबीबीएस और एमडी की फीस दो से ढाई गुना बढ़ाने को मंजूरी दी है. हालांकि, अभी केवल एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर ही फाइनल किया गया है.

21.70 लाख का प्रस्ताव, 13.22 लाख फीस तय

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेज के फीस स्ट्रक्चर के निर्धारण को लेकर हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रिटायर्ड जस्टिस कुलदीप सिंह को प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति का अध्यक्ष व जस्टिस सुरेंद्र सिंह पाल को अपीलीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. 15 मार्च को प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई, जिसमें एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के प्रस्ताव के आधार पर फीस स्ट्रक्चर को लेकर चर्चा हुई. कॉलेज द्वारा एमबीबीएस के लिए 21.70 लाख, पीजी क्लीनिकल के लिए 26.84 लाख व पीजी नॉन क्लीनिकल के लिए 22.48 लाख रुपए एनुअल फीस का प्रस्ताव रखा गया. चर्चा के बाद नए बैचेज के लिए मौजूदा फीस में ढाई गुना तक इजाफा किया गया है. इस दौरान स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा.

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज फीस

पहले अब

ऑल इंडिया कोटा 5 13.22

राज्य कोटा. 4 9.78