डॉ। अनिल नौसरान ने एचआईवी के प्रति जागरूक करने का उठाया बीड़ा

मेरठ से मसूरी तक साइकिल रैली कर लोगों को करेंगे जागरुक

Meerut। लोगों को एचआइवी संक्रमण से बचाने और एड्स के प्रति जागरूकता करने के लिए सीनियर माइक्रोबॉयलॉजिस्ट डॉ। अनिल नौसरान ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। इतना ही नहीं डॉ। नौसरान ने लोगों को जागरुक करने के लिए मेरठ से मसूरी तक साइकिल रैली यात्रा निकालने का फैसला भी लिया है। उनका कहना है कि अब एड्स से बचाव के लिए शादी से पहले लड़के और लड़की की मेडिकल कुंडली का मिलान भी बेहद आवश्यक है। शनिवार को आईएमए भवन से मसूरी के लिए उनकी साइकिल रैली को डॉ। अंबेश पंवार, डॉ। नीरा सेठ समेत अन्य लोगों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेडिकल कुंडली का मिलान

डॉ। नौसरान के मुताबिक उनकी लैब में एचआईवी की जांच के लिए कई सैंपल आते हैं। जांच के दौरान कई बार ऐसे केस भी सामने आएं हैं, जिसमें शादी के बाद पत्नी को पति से एड्स हुआ है। एक बार एड्स संक्रमण होने के बाद इससे बचना असंभव हैं। ऐसे में जरूरी है कि लड़का-लडकी शादी से पहले एचआईवी की जांच करवा लें। उन्होंने बताया कि इस संदेश रैली के जरिए वह मेरठ, मुजफ्फरनगर, रूड़की, ऋषिकेश और मसूरी में जगह-जगह लोगों को पोस्टर और टी-शर्ट बांटकर एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डेफीशिएंसी वायरस) की वजह से होने वाली संक्रमित बीमारी एड्स के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मसूरी से मेरठ तक वापसी का सफर भी वह साइकिल से ही तय करेंगे।