- तीन बार जारी की नोटिस, सोमवार को खत्म हो रही मियाद

-केजीएमयू सहित शहर के 28 अस्पतालों ने नहीं जमा किया गृहकर

-डिप्टी सीएम ने दिया था हफ्ते भर में बकाया जमा करने का आदेश

sunil.yadav@inext.co.in

LUCKNOW: शहर के चिकित्सा संस्थान विभाग डिप्टी सीएम का आदेश भी नहीं मान रहे हैं। यूं तो आम आदमी पर सरकार को कोई बकाया निकलता हो तो उस पर कानूनी शिकंजा कसने में देर नहीं लगती, लेकिन अगर मामला सरकारी चिकित्सा संस्थानों से जुड़ा हो तो उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुट पाती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजधानी की, जहां 28 चिकित्सा संस्थान अपना हाउस टैक्स जमा करने में आनाकानी कर रहे है। उन्हें डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा तीन बार चेतावनी पत्र भी जारी कर चुके है। उनके द्वारा तय की भुगतान की समय सीमा भी सोमवार को खत्म होने जा रही है। इनमें चिकित्सा संस्थान, सरकारी अस्पताल भी शामिल है। इतना ही नहीं, इस फेहरिस्त में 17 सरकारी विभाग भी शामिल हैं जो डिप्टी सीएम का पत्र मिलने के बाद भी अपना बकाया जमा नहंी कर रहे।

कई करोड़ है बकाया

राजधानी में सरकारी विभागों पर नगर निगम का कई करोड़ रुपए का गृहकर बकाया है। सरकारी संस्थान ही नगर निगम को गृहकर नहीं देते, जिसके कारण नगर निगम अपने विकास कार्य ठीक से नहीं कर पाता। शहर के विकास की कई परियोजनाएं परवान नहीं चढ़ पाती हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन राजधानी में मौजूद अस्पतालों और केजीएमयू को 22 अक्टूबर को पत्र जारी कर बकाया गृहकर जारी करने केआदेश दिए थे, लेकिन इन अस्पतालों, संस्थानों ने डिप्टी सीएम के आदेश को भी नहीं माना। इसके बाद 14 नवंबर को फिर से डिप्टी सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर हफ्ते भर में गृहकर जमा करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब फिर से एक माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है।

केजीएमयू पर 31 लाख बकाया

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर भी करीब 31 लाख रुपए का गृहकर बकाया है। इसमें 198091 रुपए केजीएमयू रजिस्ट्रार के नाम पर, 1291650 रुपए डायरेक्टर लिंब सेंटर के नाम पर और 1634472 रुपए संक्रामक रोग हॉस्पिटल के नाम पर बकाया है। केजीएमयू अधिकारियों के अनुसार हर वर्ष केजीएमयू का गृहकर और वाटर टैक्स करीब दो करोड़ का आता है। जिसे हर वर्ष केजीएमयू मार्च में जमा कर देता है, लेकिन केजीएमयू में भी एक ही यूनिवर्सिटी होने के बावजूद अलग अलग बिल्डिंगों के नाम पर गृहकर नगर निगम वसूलता है।

ये भी हैं बड़े बकाएदार

बकाएदारों में बलरामपुर अस्पताल पर 6584040 और 1117331 रुपए वीरांगना अवंती बाई पर बकाया है। डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर 7233689 रुपए और डायरेक्टर परिवार कल्याण के नाम पर भी 2408658 रुपए का गृहकर बकाया है।

अस्पताल-वर्तमान कर-कुल देय धनराशि

1. सिविल अस्पताल, चंदर नगर-1767192--3569728

2. बाल महिला चिकित्सालय चंदर नगर--1555179--1816449

3. बीमा अस्पताल कानपुर रोड- 5620398--5620398

4. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर अलीगंज-635245--635245

5. संभागीय खाद्य निरीक्षक महानगर- 294840--8334659

6. नेशनल होम्योपैथिक कालेज गोमती नगर-3262813--3514188

7. बाल महिला चिकित्सालय जगत नारायण रोड- 209111-2023127

8. डायरेक्टर परिवार कल्याण जगत नारायण रोड-413678--2408658

9. डायरेक्टर आर्टीफीशियल लिंब सेंटर नबीउल्लाह रोड-1291650-1291650

10. संक्रामक रोग हॉस्पिटल नबी उल्लाह रोड-486450--1634472

11. सीएमएस पार्क रोड-3412117-7233689

12. एमडी स्वास्थ्य भवन रानी लक्ष्मी बाई मार्ग-1264687-4552873

13. आयुर्वेद भवन विधान सभा मार्ग-63617-2122440

14. झलकारी बाई चिकित्सालय विधानसभा मार्ग- 373783--1593992

15. यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी कैंट रोड-123923-262717

16. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चकबस्त रोड-128121-604730

17. बलरामपुर हॉस्पिटल गोलागंज-2647936-6584040

18. वीरांगना अवंती बाई चिकित्सालय गोलागंज-1117331-1117331

19. सीएमएस रानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल फूड कारपोरेशन एफसीआई-6985198-8032977

20. बाल महिला हॉस्पिटल ऐशबाग-1959955-2253948

21. असिस्टेंट मेडिकल आफीसर नगरिया परिवार केंद्र राजेंद्र नगर हॉस्पिटल-473020-949824

22. डिस्ट्रिक टीबी आफीसर, पीसी हॉस्पिटल - 498682

23. राजकीय होम्यौपैथिक अल्कापुरी-31811-435399

24. बाल महिला चिकित्सालय यूनिवर्सिटी रोड-941616-941616

25. भाउराव देवरस चिकित्सालय महानगर-284625-284625

26. अधीक्षक सीएचसी चक मल्हौरी-502792-1689382

27. अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू गुलिस्ता कालोनी- 199440-670118

28. कुलसचिव केजीएमयू -11813-198091

कोट-

मैंने सरकारी मेडिकल संस्थाओं के अलावा 17 विभागों को पत्र लिखकर गृहकर जमा करने को कहा है। इसकी मियाद 24 दिसंबर को खत्म हो रही है। जो विभाग गृहकर जमा नहीं करेगा, उनके अधिकारियों को तलब किया जाएगा।

डॉ। दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम

पिछले वर्ष का भुगतान करा दिया गया था। इस वर्ष के लिए किसी पत्र की जानकारी नहीं है। यदि बकाया है तो भुगतान कराया जाएगा।

राजेश कुमार राय, कुलसचिव, केजीएमयू

बिल प्राप्त होते ही स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजा जाता है और प्राप्त होते ही हाउस टैक्स जमा कर दिया जाता है।

डॉ। आशुतोष दुबे, एमएस, सिविल अस्पताल

गृहकर 60 लाख से अधिक आता है और हर वर्ष जमा कर दिया जाता है। वर्तमान में कोई शेष नहीं है।

डॉ। राजीव लोचन, डायरेक्टर बलरामपुर हॉस्पिटल