श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : ई-फार्मेसी नीति के खिलाफ शुक्रवार को पटना सहित राज्य की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह एवं महासचिव अमरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी। एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि सरकार जिस नीति के तहत दवा दुकानों को लाइसेंस जारी करती है, उन्हीं नियमों के तहत ई-फार्मेसी चलाने वालों को लाइसेंस जारी करे। दवाओं की गुणवता की जांच होनी चाहिए। वर्तमान में राज्य में फार्मासिस्टों की काफी कमी है। इसको देखते हुए दवा बिक्री नीति को कुछ वर्षो के लिए स्थगित किया जाए। एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 40000 दवा दुकानें हैं, जबकि प्रदेश में मात्र 4000 फार्मासिस्ट हैं। अगर सरकार ने सख्ती बरती तो प्रदेश की अधिकांश दवा दुकानें बंद हो जाएंगी।