केमिस्ट व ड्रग एसोसिएशन ने सभी दवा कारोबारियों के लिए एडवाइजरी जारी की

दवा विक्रेताओं को रखना होगा रिकार्ड, न रखने पर होगा जुर्माना

Meerut। टीबी को लेकर मरीज खुद जागरूक नहीं होता है। वहीं अगर उसके आसपास के लोग भी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। तो टीबी का एक मरीज करीब 15 से 20 लोगों को संक्रमित कर देता हैं। टीबी के मरीजों की सही स्थिति पता चले तभी इसे जड़ से रोकना संभव हैं। टीबी की बीमारी को लेकर केमिस्ट व ड्रग एसोसिएशन ने सभी दवा कारोबारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

कारोबारी दंे रिकार्ड

केमिस्ट व ड्रग एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी दवा विक्रेताओं से कहा है कि वह टीबी की दवा लेने आने वाले सभी लोगों का नाम व अन्य डिटेल रजिस्टर में मेनटेन करें। वहीं यह रिकार्ड हर महीने की पांच तारीख को विभाग को जमा कर दें।

हमने सभी दवा कारोबारियों से अनुरोध किया है कि वह टीबी की दवा का रिकार्ड रखें व इसे सीएमओ या जिला टीबी अधिकारी को दें।

रजनीश कौशल, महामंत्री, मेरठ जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, मेरठ

टीबी से निपटने के उपाय बताए

जिला टीबी विभाग की ओर से मंगलवार को विश्व क्षय दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान टीबी के लक्षण, रोकथाम, इलाज आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला टीबी अधिकारी डॉ। एम.एस फौजदार, सीएमओ डॉ। राजकुमार, डॉटस प्रोवाइडर्स व टीबी रोगी आदि मौजूद रहे।