- नार्थ इंडिया में पहली बार होगा मेडिकॉन का आयोजन

- देश विदेश के 450 मेडिकल का लखनऊ में जमावाड़ा

LUCKNOW: देश विदेश के 450 से अधिक एमबीबीएस कर रहे मेडिकोज पहली बार मेडिकॉन 2016 में भाग लेने लखनऊ आएंगे। बुधवार से होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम में वर्कशॉप भी होंगी और मेडिकोज शोध पर चर्चा करेंगे।

सीएम करेंगे शुभारंभ

लखनऊ में पहली बार होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम अखिलेश यादव से कराने की तैयारी है। एरा मेडिकल कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम का समापन राज्यपाल राम नाईक करेंगे। देश कई कॉलेजों को पछाड़ कर यह मौका लखनऊ को मिला है.मेडिकॉन में विश्व के प्रसिद्घ चिकित्सक अपने विचार मेडिकोज के सामने रखेंगे और शोध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ। एमजी राव, ऑस्ट्रेनिया से प्रो। लिंडसे ब्राउन, बंगलौर स्थित सेंट जोंस कॉलेज के प्रो। वेंकटेश थूपिल, एम्सटर्डम से प्रो। हरी एस शर्मा, बोलिविया प्रो। गुस्ताव जूबेटा सहित अन्य नामी एक्सपर्ट मेडिकोज को शोध की बारीकियां सिखाएंगे। मेडिकॉन के आयोजक सचिव शिवम मेहरा व शिप्रा शुक्ला ने बताया कि कांफ्रेंस एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए रिसर्च पर आधारित है। इसमें बड़ी संख्या में मेडिकोज अपनी रिसर्च को भी प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर डॉ। एएन श्रीवास्तव ने बताया कि एमबीबीएस के दौरान बहुत से मेडिकोज की रिसर्च बड़ी बीमारियों को ठीक करने वाली होती है। इससे स्टूडेंट्स को नया सोचने और कुछ नया करने का मौका मिलता है।