- एक तिहाई समय समाप्त, बाकी जिलों में काफी बुरा हाल

Meerut : यूपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया में मेरठ सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जिले में बनाए गए चारों मूल्यांकन केंद्रों पर एक चौथाई परीक्षकों की अनुपस्थिति के बाद भी मूल्यांकन एक तिहाई पूरा हो चुका है। कुछ केंद्रों पर आवंटित कॉपियों में से आधी मूल्यांकित की जा चुकी है।

पकड़ी रफ्तार

क्क् अप्रैल से शुरू हुई मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू में काफी धीमी गति से रही। पहले दिन कोई मूल्यांकन नही हुआ। दूसरे दिन से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई। आलम ये है कि एक तिहाई समय बीतने के बाद बुधवार को सभी मूल्यांकन केंद्रों ने अब तक मूल्यांकित कॉपियों के ओएमआर क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय को भेज दी है। जिले के अधिकतर केंद्र पर एक तिहाई मूल्यांकन हो चुका है।

बाकी जिलों का बुरा हाल

मेरठ रीजन ऑफिस के तहत चार मंडलों के क्7 जिलों में बनाए गए भ्7 मूल्यांकन केंद्रों से आए ओएमआर शीटों के अनुसार मूल्यांकन का काम काफी पीछे चल रहा है। मेरठ को छोड़ कर अन्य जिलों के अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों पर अब तक महज ख्भ् से फ्0 फीसदी ही मूल्यांकन हो सके हैं।

मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट

क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से मई महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है। ख्भ् अप्रैल तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी जाने पर मई महीने के अंतिम सप्ताह में तीन दिनों के अंतराल में इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

फैक्ट एंड फिगर

जीआईसी में आवंटित कॉपियां : फ्.ब्0 लाख

जीआईसी में मूल्यांकित कॉपियां : 8म्,808

जीआईसी में शेष कॉपियां : ख्,भ्फ्,क्9ख्

एसडी सदर में आवंटित कॉपियां : ख्,ब्ब्,7ख्ख्

एसडी सदर में मूल्यांकित कॉपियां : 98,000

एसडी सदर में शेष कॉपियां : क्,ब्म्,7ख्ख्

केके इंटर कॉलेज में आवंटित कॉपियां : क्,90,ख्0ब्

केके इंटर कॉलेज में कॉपियां केंद्र पर पहुंची : क्,भ्ख्,ब्00

केके इंटर कॉलेज में अब तक नहीं पहुंची कॉपियां : फ्7,80ब्

केके इंटर कॉलेज में मूल्यांकित कॉपियां : भ्8,भ्00

केके इंटर कॉलेज में शेष कॉपियां : 9फ्,900

बीएवी इंटर कॉलेज में आवंटित कॉपियां - क्,7भ्,म्00

बीएवी इंटर कॉलेज में मूल्यांकित कॉपियां : 88,क्भ्भ्

बीएवी इंटर कॉलेज में शेष कॉपियां : 87,ब्ब्भ्