83 फीसदी राशन कार्ड ही आधार कार्ड से लिंक हो सके

15 अगस्त है आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख

10 अगस्त तक मंडल में कार्य पूरा करने की अंतिम तारीख

मेरठ मंडल में जारी हैं आधार कार्ड फीडिंग का कार्य

Meerut। राशन की सब्सिडी जल्द गरीब के खाते में जाएगी। इस दिशा में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार तेज गति से काम कर रही है। फिलहाल मेरठ मंडल के 83 फीसदी राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। शासन स्तर से शत- प्रतिशत कार्डो को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है।

यह है स्थिति

संयुक्त खाद्य आयुक्त सत्यदेव ने बताया कि सर्वाधिक राशन कार्ड (पात्र गृहस्थी और अंत्योदय) गाजियाबाद जनपद में आधार से लिंक किए गए हैं, जबकि मेरठ सबसे फिसड्डी है। यहां अब तक 83 फीसदी कार्डो को ही लिंक किया जा सका है। संयुक्त खाद्य आयुक्त ने बताया कि शासन की ओर से फीडिंग की अंतिम तिथि 15 अगस्त है, जबकि मंडल में इस कार्य को पूरा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त नियत की गई है।

जल्द शुरू होगा सीडिंग का काम

आधार कार्ड फीडिंग के बाद गरीब के खातों से राशन कार्ड को लिंक करने का कार्य शुरू किया जाएगा। संयुक्त खाद्य आयुक्त ने बताया कि शासन स्तर पर अनाज की सब्सिडी गरीब उपभोक्ता के खातों तक पहुंचाने के लिए कड़े प्रयास चल रहे हैं।

ये है स्थिति

गाजियाबाद

91 प्रतिशत,

गौतमबुद्धनगर

85 प्रतिशत

बुलंदशहर

84 प्रतिशत

मेरठ

83 प्रतिशत

हापुड़

86 प्रतिशत

बागपत

86 प्रतिशत