Meerut. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र समेत वेस्ट यूपी की 8 सीटों पर गुरुवार (आज) मतदान होगा. मेरठ जनपद के 2740 पोलिंग बूथों पर प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 18.88 लाख मतदाता मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर नए सांसद का चुनाव करेंगे. जबकि मेरठ जनपद के 2518401 वोटर्स मेरठ समेत 3 अन्य लोकसभा क्षेत्रों के लिए सांसद का चुनाव करेंगे.

-------

मेरठ-हापुड़ सीट

18,88,374 कुल मतदाता

1029214 पुरुष मतदाता

859026 महिला मतदाता

135 थर्ड जेंडर

पोलिंग सेंटर 892

पोलिंग बूथ 2300

मेरठ जनपद

25,36,837 कुल मतदाता

13,90,448 पुरुष मतदाता

11,46,155 महिला मतदाता

198 थर्ड जेंडर

1198 पोलिंग सेंटर

2740 पोलिंग बूथ

4 सांसद चुनेगा मेरठ का वोटर

मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मेरठ जनपद की किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा शामिल है. जबकि हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा क्षेत्र, सिवालखास विधानसभा बागपत लोकसभा क्षेत्र और सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र में आती है.