- होटल मालिक ने बताया कि दो कस्टमर के बीच हो गया था विवाद

- आपसी लड़ाई होती देख वेटर ने बीच बचाव कराने की कोशिश

Meerut: होटल मालिक की बताई गई कहानी पुलिस प्रशासन के हजम नहीं हो रही है। होटल मालिक ने जो बातें बताई हैं। पुलिस इस कहानी को बिल्कुल मानकर नहीं चल रही है। पुलिस को बताया गया है कि दो अलग टेबिल पर दो कस्टमर के गु्रप खाना खा रहे थे। दोनों गु्रपों के बीच विवाद हो गया, जिसमें वेटर रतन सिंह नेगी बीच बचाव कराने के लिए गया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस कहानी पर बिल्कुल विश्वास नहीं कर रही है।

होटल मालिक की लापरवाही

होटल में दो कस्टमर गु्रप के बीच झगड़ा हुआ है तो इसकी लापरवाही किसी और की नहीं बल्कि होटल मालिक की है। यदि बिल को लेकर विवाद हुआ है तो इसकी भी जिम्मेदारी मैनेजर और होटल मालिक की है। भले ही अपने बचाव में होटल मालिक कितने ही प्रयास क्यों न कर ले, लेकिन होटल मालिक इस मामले से बचने वाले नहीं हैं। गंभीर बात यह है कि इतना बड़ा होटल चलाने के बावजूद कोई सीसीटीवी की व्यवस्था तक नहीं थी। होटल मालिक पर लोगों ने बचाव कराने का आरोप भी मौके पर लगाया है, ऐसी चर्चाएं होटल के पास खूब चल रही थी। एसपी सिटी ओमप्रकाश का कहना है कि यदि सीसीटीवी फुटेज होटल में मिलती तो पूरा प्रकरण किस तरह शुरू हुआ, उसको देखा जा सकता था। कहां-कहां होटल मैनेजर और मालिक की लापरवाही रही, इसकी भी पूरी जानकारी हो जाती। वहीं होटल मालिक इंद्रजीत का कहना है कि झगड़ा होने के बचाव में वेटर गया था, जिसके चलते गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।